भिलाई में खड़ी कार के चारों पहिए चुरा ले गए चोर, रात में घर के बाहर किया था पार्क


भिलाई। शहर की आउटर कॉलोनियों में इन दिनों चोरों का आतंक है। जामुल थाना अंतर्गत ढांचा भवन कुरूद से लगी एक कॉलोनी चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार के पहिए गायब कर दिए और कार को वहीं छोड़ दिया। रात में घर के बाहर कार खड़ी करने के बाद जब सुबह कार मालिक ने देखा तो सभी चारों पहिए गायब मिले। इस मामले में पीड़ित ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढांचा भवन कुरुद तालाब के पास स्थित अक्षरधाम कालोनी में खड़ी कार के पहिए चोरी हो गए। यहां रहने वाले भरत सिन्हा ने रात को अपनी कार सीजी CG 07 CH 6675 को अपने घर के बाजू में पार्क किया था। वे रोज अपनी कार ऐसे ही पार्क करते हैं। सुबह देखा तो कार के चारो पहिए गायब मिले। चोरों ने बड़ी ही सफाई से कार के पहिए पार कर दिए। चोर ने पहले तो जैक से कार को उठाया और पहिए खोल लिए और उसके बाद कार को पत्थर के सहारे टिका कर जैक भी ले गए। पहियो व जैक की कुल कीमत एक लाख से भी ज्यादा की है। शिकायत के बाद जामुल पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।

