दुर्ग में गो तस्करी का खुलासा: 38 मवेशी को ठूंसकर ले जा रहा ट्रक चालक, दो की दम घुटने से हुई मौत

शेयर करें

भिलाई। जिले में गो तस्करी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। बोरी थाना क्षेत्र में एक ट्रक पकड़ाया जिसमें 38 गायों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस जब पहुंची तो ट्रक खड़ी थी और उसके दो टायर पंक्चर थे। ट्रक चालक फरार था। ट्रक में ठूंसे गए गायों में दो की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं शेष गायों को नजदीकी गोठान में पहुंचाया गया जहां पशु चिकित्सक की देखरेख में गायों को रखा गया। इस मामले में बोरी थाना पुलिस ने धारा 429 भादवी छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम 2(च )धारा 4 ,6, 10,11 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 व पशु परिवहन अधिनियम 1978 की धारा 4 (A B C) 48 49 50 52,54 (1.2,3) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई कर पेश की बड़ी मिसाल: ट्रक में 2 पशुओं की हो चुकी थी मौत, बाकी मवेशियों को खिलाया चारा, घायलों का कराया उपचार, देखिए ये तस्वीरें

बोरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम बड़े बीरेझर निवासी चितराम पटेल ने थाने में पहुंचकर बताया कि वह सुबह मोटरसाइकिल से अपनी खेत की ओर जा रहा था। बड़े बीरेझर एवं छोटे बीरेझर के बीच में एक 10 चक्का ट्रक सीजी 04 JB 3850 में अवैध रूप से  38 गाय रखे हुए हैं। ट्रक के सामने के दोनों चक्का पंक्चर थे। वहीं ट्रक में दो गायों की मौत हो चुकी है। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस टीम रवाना हुई। मौके पर देखा तो पाया गया कि वाहन चालक द्वारा 38 पशुओं को कूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया है।

गौठान में शिफ्ट करने के बाद गायों को चारा खिलाती दुर्ग पुलिस

इसके बाद वाहन चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा घायल पशुओं को तत्काल टीम के द्वारा ग्राम हसदा गोठान में शिफ्ट कराया गया। पशु चिकित्सक के टीम को सूचित किया गया। मौके पर अत्यधिक घायल पशुओं को इंजेक्शन व दवाई दिया गया।   एवं दोनों मृत पशुओं का पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया । पुलिस ने 38 गाय कीमती 76000  रुपए व टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 3850 कीमती 800000 रुपए कुल कीमती 876000 रुपए जब्त किया गया। ट्रक चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page