छत्तीसगढ़ में रील बनाने के चक्कर में गई युवक की जान, मकान के छज्जे से गिरकर स्टूडेंट ने तोड़ा दम

शेयर करें

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को कॉजेल के छात्र ने रील बनाने के लिए छत पर वीडियो शूट कर रहा था इस दौरान छज्जे से गिरने से उसकी मौत हो गई। छात्र 20 फीट ऊंचे छज्जे से गिरा जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। साथी छात्रों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया। वहीं छात्र के परिजनों को भी सूचित किया गया।

छज्जे से गिरकर स्टूडेंट ने तोड़ा था दम, दोस्तों ने कहा- बहुत समझाया फिर भी  नहीं माना | Died after falling from the roof while making reels, friends  said - explained a

जांजगीर-चाम्पा जिले के सरखो निवासी आशुतोष साव पिता रविशंकर (20) अशोकनगर में किराए के रूम में रहता था। वह साइंस कॉलेज में बीसीए सेकेंड ईयर का छात्र था। शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे क्लासेस होने के बाद वह अपने दोस्त सुमीत पांडेय, सिद्धांत यादव, वैभव कौशिक, रोशन कश्यप और सिम्मी साहू के साथ कॉलेज की छत में चढ़ गया। यहां पर आशुतोष को रील बनाने की सूझी और वह छत से तीन फीट नीचे छज्जे पर कूद गया। यहां दोस्त वीडियो शूट करन लगे। इस बीच आशुतोष छज्जे पर कूद रहा था कि अचानक पैर फिसला और 20 फीट नीचे सिर के बल गिरा।

आशुतोष के नीचे गिरने से अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में साथी छात्र उसे अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में आशुतोष की मौत हो गई। घटना की सूचना छात्रों ने उसके परिजनों को व पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद आशुतोष के परिजन जांजगीर से बिलासपुर पहुंचे। इधर पुलिस ने शुक्रवार को शव मरच्यूरी में रखवा दिया। घटना के संबंध में जब मृतक आशुतोष के दोस्तों से पूछताछ की गई तो बताया कि आशुतोष को इंस्टा रील बनाने का शौक था और अक्सर वह रील्स बनाकर इंस्टा में पोस्ट करता था। शुक्रवार को भी इसी के लिए रील बना रहा था। दोस्तों का यह भी कहना था कि उन लोगों ने आशुतोष को छज्जे पर कूदने से मना किया था लेकिन वह नहीं माना। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page