मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पार करते हुई घटना

शेयर करें

कोरबा। जिले में मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि संजय नगर निवासी 55 वर्षीय बुदेश्वर सिंह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जहां रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना गेटमेन ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, संजय नगर बस्ती निवासी मृतक 55 वर्षीय बुदेश्वर सिंह रोज सुबह आसपास रहने वाले सहपाठियों के साथ सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक जाते थे। वह रोज की तरह आज सुबह लेट होने पर 6:00 बजे अकेले ही वॉक पर निकल गए। अकेले आसपास भ्रमण करने के बाद सीतामढ़ी शनि मंदिर की ओर गए हुए थे। वापस लौटते समय संजय नगर रेलवे फाटक पार करते समय सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। जहां मृतक के पोता जयप्रकाश ने बताया कि रोज सुबह की तरह निकले हुए थे। मॉर्निंग वॉक पर उन्हें फोन पर जानकारी मिली की उसके दादाजी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है। तब वो मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दादा की लाश कटी हुई पड़ी है। मृतक के पोता ने बताया की दादा को पिछले कुछ दिनों से सुनाई कम दे रहा था। हो सकता है मालगाड़ी का हॉर्न सुनाई नहीं दिया होगा, जिसके चलते मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हुई होगी।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page