सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करते हैं विराट : रबाडा

शेयर करें

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली खिलाड़ियों को मैदान पर सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रौत्साहित करते हैं। रबाडा ने साथ ही कहा कि सभी प्रारूपों में भारतीय कप्तान का प्रदर्शन सम्मान के लायक है। रबाडा के अनुसार तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान का औसत 50 से ऊपर का है। जब उनसे ऐसे खिलाड़ी का नाम पूछा गया जिसका वह सम्मान करते हैं और जो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए बढ़ावा देता है तो इस तेज गेंदबाज ने विराट का नाम लिया और साथ ही कहा, ‘अगर आप एकदिवसीय क्रिकेट को देखो तो मैं कहूंगा कि विराट निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतरता बनाए रखते हैं।’ रबाडा ने एक शो पर कहा, ‘मुझे इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का भी प्रदर्शन अच्छा लगता है।’ रबाडा और विराट के बीच मैदान पर जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलता है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page