BIT के छात्र ने की खुदकुशी: सिंधिया नगर में रहता था छात्र, जांच में जुटी पुलिस


भिलाई। भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) दुर्ग में पढ़ रहे बीटेक के छात्र ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नारायणपुर जिले का रहने वाला छात्र दुर्ग में रहकर इंजीनियिरंग की पढ़ाई कर रहा था। चौथे सेमेस्टर पढ़ाई कर रहा था इस बीच छात्र ने आत्मघती कदम उठा लिया। छात्र की पहचान रोहित देवांगन (21) के रूप में हुई है। छात्र सिंधिया नगर सड़क नंबर 3 निवासी उबैद अहमद खान के यहां किराए से रहता था। घटना की सूचना के बाद मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर पुलिस के पास रविवार दोपहर बाद सूचना मिली कि सिंधिया नगर में किराए के मकान में रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र रोहित देवांगन ने खुदकुशी कर ली है। इसी मकान में रहने वाले दूसरे छात्र ने सबसे पहले रोहित को फंदे से लटकता देखा। पुलिस जब पहुंची तो देखा कि छात्र ने दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा लिया। पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और शव का पंचानाम कर पीएम लिए रवाना किया गया। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दी। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है और पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

