दुर्ग जिले में देर रात एचडीएफसी बैंक का एटीएम काटते अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, देखें सीसीटीवी फुटेज



उल्लेखनीय है कि कुम्हारी थाना क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक को निशाना बनाकर चोरों ने एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की पर वह नाकाम रहें। एचडीएफसी के एटीएम में पांच सौ के 2204 नोट और सौ के 465 नोट थे। जो कुल 11 लाख 48 हजार पांच सौ रूपए एटीएम में थे। जिसे गिरोह चोरी करने वाले थे। चोर पहले तो गैस कटर की सहायता से शटर को काटा और अंदर दाखिल हुए और एटीएम को भी काटने की कोशिश की पर उसमें भी चोरों को कामयाबी हासिल नहीं हुई। वहीं चोरों ने बिना नंबर प्लेट वाली बाइक का इस्तेमाल किया उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि गिरोह मध्यप्रदेश के बालाघाट क्षेत्र के हैं।


यह घटना 22-23 मार्च की दरम्यानी रात की है। एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की आधार पर यह घटना लगभग 3 से 4 बजे के बीच है। वहीं एक बार फिर दुर्ग पुलिस की सक्रियता सफल साबित हुई। कुम्हारी थाना प्रभारी और उसकी 112 की टीम ने अंतर्राज्यीय बैंक एटीएम काटने और चोरी करने वाला गिरोह को घेराबंदी कर रंगे हाथों पकड़ा है। वहीं आईजी आनंद छाबड़ी ने उक्त कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को प्रोत्साहित करने के लिए 10 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की है। उक्त कार्रवाई में कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल, टीआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक देवप्रकाश वर्मा, वाहन चालक आरक्षक यशवंत साहू की सक्रिय भूमिका रही। कुम्हारी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता पाई और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
