BREAKING NEWS: चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर छुट्टी घोषित, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में कल यानि 23 मार्च 2023 को चेट्रीचंड पर्व के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसको लेकर बहुत से लोगों के अंदर कई उलझन है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप 23 मार्च 2023 दिन गुरूवार को चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव के लिए राज्य के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सामान्य अवकाश की अधिसूचना जारी की गई है।

सभी बैंक और सरकारी ऑफिस रहेंगे चालू
इस दौरान राज्य में सभी बैंक एवं अन्य शासकीय वित्तीय संस्थाएं, कोषालय, उप कोषालय, सहकारी बैंक आदि खुले रहेंगे। नया रायपुर स्थित सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे।

स्कूलों में नहीं लगेंगी क्लास पर सभी परीक्षा रहेगी यथावत
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि समस्त शालाओं में 23 मार्च को पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत रहेगी। शेष के लिए 23 मार्च चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश रहेगा।

देखिये आदेश की कॉपी :-

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page