करंट लगने से नाबालिग लड़की की मौत, बिजली विभाग के अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जानिए कैसे हुआ ये हादसा


भिलाई। बिजली पोल को सपोर्ट देने वाले स्टे तार में अचानक करेंट फैल गया। खेल खेल में एक छात्रा स्टे तार के संपर्क में आ गई। इसके साथ ही उसे जबरदस्त करेंट लगा और मौके पर ही बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से भिलाई-3 के विश्व बैंक कालोनी में शोक छा गया। वहीं मोहल्ले के लोगों ने भिलाई-3 थाने पहुंचकर आक्रोश जताते हुए बिजली महकमे की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की।

भिलाई-3 में विश्व बैंक कालोनी के सेक्टर-1 निवासी मिंटू शील की 15 वर्षिया पुत्री वनिता शील की आज करेंट लगने से मौत हो गई। इस साल वनिता कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रही थी। आज वह अपने घर के पास दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी उसने बिजली के पोल को सपोर्ट देने लगाए गए स्टे तार को छू दिया। स्टे तार में करेंट प्रवाहित था। नतीजतन वनिता शील स्टे तार से चिपककर तड़पने लगी। जब तक परिवार के लोग बचाव की कोशिश करते, उससे पहले ही बुरी तरह से झुलसकर उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद बंगाली समाज के लोगों ने मोहल्लेवासियों के साथ भिलाई-3 थाने पहुंचकर अपनी नाराजग़ी जाहिर की। लोगों का कहना था कि स्टे तार में करेंट प्रवाहित होना बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। किसी तहत आक्रोशित लोगों को शांत कराने के बाद तहसीलदार रवि विश्वकर्मा और भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा घटना स्थल पहुंचे। यहां पर देखा गया कि सड़क किनारे लगे पेड़ो का संपर्क बिजली पोल से गुजरने वाले तार से बना हुआ है। बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश देकर तार को छूने वाले पेड़ के डंगालों को काटकर अलग किया गया। वहीं मृतका वनिता शील के शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार किया जाएगा।
