राजधानी में शराब के नशे में गर्ल्स हाॅस्टल में घुसा इंस्पेक्टर, आदिवासी युवती से की मारपीट


रायपुर। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक दरोगा की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां के यातायात विभाग में तैनात निरीक्षक शराब के नशे में गर्ल्स हॉस्टल पहुंचा और यहां पर एक आदिवासी युवती से मारपीट की। निरीक्षक आदिवासी युवती को धमका रहा था। निरीक्षक की करतूत यहां के सीसी कैमरे में कैद हो गई है जो वायरल हो गई है। इस मामले में हॉस्टल संचालिका ने एसएसपी रायपुर सहित अनुसूचित जाति जनजाति थाना व गंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला मामला देवेंद्र नगर क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यातायात मुख्यालय रायपुर में तैनात निरीक्षक शुक्रवार को गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया। यहां उसने जमकर बखेड़ा खड़ा किया। नशे में धुत निरीक्षक ने यहां पर आदिवासी युवती को दो थप्पड़ जड़ दिए और बाल पकड़कर धक्का भी दिया। हॉस्टल संचालिका की माने निरीक्षक द्वारा हॉस्टल में घुसकर गलत मांग कर रहा था। मना करने पर उसने गाली गलौच की और झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी देने लगा। इस पूरे मामले में निरीक्षक के खिलाफ शिकायत की गई है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि अभी तक निरीक्षक पर विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

