कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को चुनौती, नियम विरूद्ध बताते हुए भोपाल के प्राध्यापक ने की सीएम बघेल से शिकायत

शेयर करें

दुर्ग (चिन्तक)। अंजोरा स्थित कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एनपी दक्षिणकर की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। पशु महाविद्यालय महू भोपाल के प्राध्यापक डॉ. आरके बघेरवाल ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर सोनिया गांधी तक की है। उन्होंने कहा है कि नियमों को ताक में रखकर नियुक्ति की गई है।

जानकारी के अनुसार उक्ताशय से संबंधित शिकायत में एक परिपत्र के माध्यम से कहा गया है कि जन सूचना अधिकारी राजभवन रायपुर के पत्र क्रमांक 4660/141/सू. अ./ 2018/ रास/ रायपुर दिनांक 23 अक्टूबर 2018 के अनुसार छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एनपी दक्षिणकर का चयन विश्व विद्यालय अधिनियम 1973 का उल्लंघन करके किया गया है। इस संदर्भ में छानबीन समिति का गठन विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 की धारा 11 की उपधारा (2) के तहत नियमानुसार नहीं किया गया। छानबीन समिति के सदस्य डॉ. श्रीकांत हिसार हरियाणा को विश्वविद्यालय अधिनियम के अंतर्गत 10 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव नहीं था। इसके बावजूद उन्हें चयन समिति का सदस्य बनाया गया। बिना मापदण्डों के दी गई पैनल में से दिए गए नामों से डॉ. एनपी दक्षिणकर का मनोनयन राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र जायसवाल द्वारा किया गया जो कि अधिनियम 1973 एवं विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 की धारा 9 (1) का उल्लंघन है। जबकि नियमानुसार तीन नामों के पैनल में एक का कुलपति हेतू मनोनयन केवल कुलाधिपति द्वारा स्वयं के हस्ताक्षर से होता है। इस आधार पर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति को धारा 52 के तहत भारमुक्त करने की मांग की गई है।

मासिक वेतन निर्धारण में संसोधन की जरूरत
पशु महाविद्यालय भोपाल के प्राध्यापक डॉ. आरके बघेरवाल ने कांगे्रस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में कहा है कि कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग में नियुक्त कुलपति को प्राप्त होने वाले मूल वेतन में से कुल पेंशन राशि की कटौती उपरांत ही मासिक वेतन निर्धारण करने हेतु विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 में संशोधन करने की आवश्यकता है। अत: निवेदन है कि संबंधित विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा के अधिनियम 2011 में संशोधन हेतु संबंधित विभाग के सचिव को उचित दिशा निर्देश जारी करें।

 

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page