शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में पसरा मातम

शेयर करें
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शादी की तैयारी में जुटे परिवार के घर मातम पसर गया। जिस युवक की एक दिन बाद शादी होने वाली थी उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 28 मार्च को गांव के लोगों को भोज कराया गया और उसके बाद दूल्हें ने मेहंदी भी लगवाई। 29 मार्च की सुबह घरवालों ने दूल्हें की लाश फंदे पर लटकती देखी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ड़ोड़की निवासी रोशन बांधे (25) ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 30 मार्च को रोशन बांधे की शादी होने वाली  थी और घरवाले इसकी तैयारियों में लगे थे। 28 मार्च को घरवालों ने गांव में भोज कराया और इसके बाद रात को मेहंदी का कार्यक्रम भी हुआ। रोशन ने मेहंदी लगवाई और रात को सभी सो गए।

इस बीच रात को लगभग 3 बजे रोशन पेशाब करने के लिए उठा और इसके बाद उसने फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब घरवाले उठे तो रोशन को यूं फंदे में लटकता देख शॉक खा गए। एक पल में घर की सारी खुशियां मातम में बदल गई। जिसकी एक दिन बाद बारात निकलने वाली थी। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक सीमेंट दुकान में काम करता था और बेहद ही शांत स्वभाव का था। उसने आत्महत्या क्यों की यह पता नहीं चल पाया है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page