घर में घुसकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, पिता की मौत, बेटा अस्पताल में भर्ती

शेयर करें
रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात हो गई है। यहां घर में घुसकर बाप-बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। लगभग 8 से 9 लोगों ने एक साथ हमला किया जिसमें पिता की मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।

तिल्दा नेवरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां के कुंदरू गांव निवासी जितेन्द्र पाल अपने घर पर बेटे आयुश पाल के साथ थे। इस दौरान जलसो गांव निवासी आशु उइके और चाचा ईशु उइके अपने साथियों के साथ घर पहुंचा बाप-बेटे पर हमला कर दिया। इन लोगों ने जितेन्द्र पाल की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हमले में आयुश पाल घायल हो गया। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तिल्दा नेवरा पुलिस पहुंच गई। खून से लथपथ आयुश पाल को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं जितेन्द्र पाल के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह वारदात पुरानी रंजिश के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में  जुट गई है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page