अप्रैल में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक: सालाना क्लोसिंग के साथ होगी छुट्‌टी की शुरुआत, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

शेयर करें

नई दिल्ली। 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2023-24 शुरू हो गया है। इसके पहले महीने यानी अप्रैल में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में अलग-अलग जगहों पर कई वजहों से 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यही नहीं महीने में 5 दिन रविवार और 2 दिन शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इस महीने की शुरुआत दो दिनों की छुट्टी के साथ हुई है। 1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग और 2 अप्रैल को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फित्र सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे।

तीन लॉन्ग वीकेंड

इस महीने अलग-अलग जगहों के हिसाब से 3 लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं। पहला 7 से 9 अप्रैल, दूसरा 14 से 16 अप्रैल और तीसरा 21 से 23 अप्रैल। इसके अलावा यह महीना छुट्‌टी के साथ खत्म होगा। 30 अप्रैल को रविवार है।

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
1 अप्रैल बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग सभी जगह
2 अप्रैल रविवार सभी जगह
4 अप्रैल महावीर जयंती अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम की जयंती हैदराबाद
7 अप्रैल गुड फ्राइडे देश में ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद
8 अप्रैल दूसरा शनिवार सभी जगह
9 अप्रैल रविवार सभी जगह
14 अप्रैल अंबेडकर जयंती देश में ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद
15 अप्रैल वीशू/बोहाग बीहू/ हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम
16 अप्रैल रविवार सभी जगह
18 अप्रैल शब-ए-कद्र जम्मू और श्रीनगर
21 अप्रैल ईद-उल-फितर जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम
22 अप्रैल ईद और चौथा शनिवार सभी जगह
23 अप्रैल रविवार सभी जगह
30 अप्रैल रविवार सभी जगह

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page