दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फूंक दी यात्री बस, अचानक सड़क पर पहुंचे यात्रियों को उतारा और जला दी बस

शेयर करें

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। शनिवार सुबह दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बीच चलने वाली यात्री बस को नक्सलियों ने पहले रोका और फिर यात्रियों को उतारकर उसमें आग लगा दी। बताया जा रहा है कि लगभग 30 नक्सली सड़क पर पहुंच गए थे। नक्सलियों को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नारायण पुर से दंतेवाड़ा के लिए निकाली यात्री बस को नक्सलियों ने बारसूर-पल्ली मार्ग पर घोटिया चौक के पास रोक लिया। बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। 25 से 30 की संख्या में नक्सलियों ने बस को रोका और पहले यात्रियों को उतारा। इसके बाद बस की डीजल टैंक को फोडकर उसी डीजल को बस में छिड़का और आग लगा दी। कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गया। सड़क पर बस का ढांचा ही रह गया।

इस दौरान नक्सलियों ने बस चालक को धमकी भी और यहां बैनर भी टांग दिया। जिस जगह पर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया उससे कुछ दूरी पर सुरक्षाबलों के मालेवाही और बोदली कैंप हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को मौके पर रवाना किया गया। सुरक्षाबलों के पहुंचने से पहले की नक्सलियों वहां से भाग चुके थे। जवान आसपास सर्चिंग में जुट गए हैं। जवानों ने मौके से नक्सलियों द्वारा लगाया गया बैनर भी बरामद किया है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page