कंगना की फिल्‍म ‘धाकड़’ दिवाली पर नहीं होगी रिलीज

शेयर करें

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लॉकडाउन के दौरान अपना वक्त मनाली में बिता रही हैं। ऐसे में मनोरंजन इंडस्ट्री का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इनमें कंगना की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रुकी है। इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब लॉकडाउन के चलते फिल्म धाकड़ रिलीज नहीं हो सकेगी। इसके बारे में धाकड़ के प्रोड्यूसर सोहेल मखलई ने कहा कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी लेकिन जयललिता बायोपिक के काम और कोरोना वायरस के चलते नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि जुलाई में भी शूट शुरू हो पाने की संभावनाएं कम हैं क्योंकि कंगना के पास पहले से ही काफी काम है। फिल्म का टीजर वीडियो काफी वक्त पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को फिल्म की शूटिंग और ट्रेलर का इंतजार था, लेकिन जैसे वर्तमान हालात हैं उससे ऐसा लग नहीं रहा कि ये फिल्म इस साल दिवाली तक फैन्स को मिल पाएगी. अगली रिलीज डेट क्या हो सकती है और फिल्म को कितना पोस्टपोन करना पड़ेगा इस बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है। बता दें कि कंगना की धाकड़ इकलौती फिल्म नहीं है जिसे पोस्टपोन करना पड़ा है। सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, 83 जैसी तमाम बड़ी फिल्में जो बनकर तैयार हैं उनकी रिलीज डेट भी कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुई है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page