अमिताभ के घर में घुसा चमगादड़, सहमा परिवार

शेयर करें

मुंबई। अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से उनकी वाइफ जया बच्चन दिल्ली में हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी कि उनके कमरे में खिड़की से एक चमगादड़ घुस आया। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, ब्रेकिंग न्यूज, इस वक्त की बड़ी खबर… एक चमगादड़ बस अभी मेरे कमरे में… जलसा के तीसरे फ्लोर पर घुस आया है। यहां हम सभी बैठते और मजे करते हैं… इससे पहले मेरे इलाके, इस घर, मेरे घर… मेरे कमरे कभी नहीं दिखा। और हमारा ही घर मिला उसे।! कोरोना तो पीछा छोड़़ ही नहीं रहा! उड़ उड़ के आ रहा है कमबख्त!! बता दें कि कुछ रिपोट्र्स बताती हैं कि कोरोना वायरस चमगादड़ से इंसानों में पहुंचा है। हालांकि इसका कोई प्रॉपर इविडेंस अब तक सामने नहीं आया है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page