सचिन और द्रविड़ से नहीं कर सकते तुलना : यूसुफ

शेयर करें

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मो यूसुफ ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहल और रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाज हैं पर उनकी तुलना सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ से नहीं की जा सकती। उनकी नजर में सचिन-द्रविड़ की अलग ही शैली थी। यूसुफ ने कहा कि मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना सचिन और द्रविड़ के साथ नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि उस समय भारतीय टीम में बेहतरीन बल्लेबाज थे। उन्होंने कहा कि उस समय भारतीय टीम में राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज थे। वहीं कोहली और बाबर आजम के बारे में इस बल्लेबाज ने कहा, ‘भारतीय कप्तान अभी विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं। लेकिन बाबर आजम जिस तरह खेल रहे हैं एक दिन वह भी दुनिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं।’ यूसुफ ने कहा, ‘बाबर आजम को लेकर पहले मेरे कुछ रिजर्वेशन थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पर अपने खेल से उन्होंने मुझे प्रभावित किया। अब उन्होंने टेस्ट में भी बड़े स्कोर बनाने शुरू कर दिए हैं।’ यूसुफ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि कोहली इस समय दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन बाबर अगर इसी तरह अपने खेल में सुधार कर करते रहे तो एक दिन वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page