छात्र ने बाथरूम में लगाई फांसी तो राजमिस्त्री ने पेड़ से फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

शेयर करें

भिलाई। खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्मृति नगर क्षेत्र में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जिसमें एक राजमिस्त्री है तो दूसरी कॉलेज छात्रा है। पुलिस ने दोनो मामलों में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहले मामले में अपनी पत्नी को लेने आए सारंगढ़ के माल्दा गांव निवासी गेंदराम रात्रे (46) ने करंज के पेड़ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक गेंदराम पेशे से राजमिस्त्री था और अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए पुष्पक नगर आया हुआ था। पत्नी के जाने से मना करने के बाद घर से कुछ दूरी में जाकर पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक शराब पीने का आदी था और आए दिन बाद विवाद होते थे, जिसके कारण उसी पत्नी मृतक को छोड़कर अपने भाई के पास आ गई थी। पत्नी को मृतक अपने साथ ले जाने आया था लेकिन पत्नी के मना करने के बाद मृतक ने आत्महत्या कर ली।

वहीं, दूसरे मामले में एक कॉलेज छात्रा ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक छात्रा अनिता रानी सही 24 वर्षीय के रूप में शिनाख्त हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने जब खुदकुशी की तब उसका मोबाइल उसके पास था और मोबाइल में बार-बार फोन आ रहे थे। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page