पत्नी और दो माह की बेटी को छोड़कर प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रहा था युवक, पत्नी ने पकड़ा, फिर…

शेयर करें

मेरठ। एक युवक अपनी दो महीने की बेटी और पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रहा था। शादीशुदा युवक को उसकी पत्नी और युवती के परिजनों ने कमिश्नरी चौराहे पर पकड़ लिया। युवती के परिजनों ने दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

युवक की पत्नी दो माह की बेटी को गोद में लेकर युवती के भाइयों से पति को पिटवाती रही। मारपीट की सूचना पर सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे और सभी को थाने भिजवाया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूर्वा शेखलाल निवासी जितेंद्र गौतम पत्नी सुष्मिता और दो माह की बेटी के साथ दिल्ली में रहता है। उसका सुभाषपुरी निवासी एक युवती से प्रेम-प्रसंग भी चल रहा है। इसके बारे में पता चलने पर पत्नी सुष्मिता और युवती के परिजनों ने जितेंद्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जितेंद्र युवती को लेकर फरार हो गया।

सोमवार सुबह कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जितेंद्र प्रेमिका के साथ विवाह करने जा रहा था। इसकी जानकारी जितेंद्र की पत्नी और युवती के परिजनों को हो गई। कमिश्नरी चौराहे के पास प्रेमिका के परिजनों ने जितेंद्र और युवती को स्कूटी पर पकड़ लिया. बीच सड़क पर जितेंद्र को युवती के परिजनों ने गिरा-गिराकर पीटा। युवती की भी पिटाई की. फैमिली ड्रामे से चौराहे पर जाम लग गया।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page