अब घर बैठे बनवा सकेंगे राशन कार्ड, सीएम बघेल के निर्देश पर हुआ मितान सेवा का विस्तार


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार कर दिया गया। अब अन्य सेवाओं के साथ लोगों का राशन कार्ड भी घर बैठे ही बन जाएगा। राशन-कार्ड बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 डायल करना होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ मितान आपके घर पर पहुंचकर आपका राशन कार्ड बनाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
