महादेव रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस की कार्रवाई, भिलाई इंडस्ट्रिल एरिया से चार गिरफ्तार

शेयर करें

भिलाई। पुलिस ने महादेव रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा के अड्डे पर रेड कार्रवाई करते हुए भिलाई 3 थाना अंतर्गत हतखोज इंडस्ट्रियल एरिया से 4 लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए युवकों में- सौरभ सिंह पिता उपेंद्र सिंह उम्र 24  निवासी हरिओम टीएमटी के पास छावनी, ललित सिंह पिता सत्येंद्र सिंह उम्र 21 निवासी शंकर नगर छावनी,  शुभम सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 27 निवासी शंकर नगर छावनी तथा  पारस कुमार पिता लेन दास उम्र 24 निवासी बिरगांव तालाब के पास रायपुर शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से एक  नग लैपटॉप, 10 नग मोबाइल, चेकबुक, 2 नग पासबुक, 3 नग ATM जब्त किया है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page