आईपीएल में अपनी अनदेखी से निराश नहीं बल्लेबाज हनुमा विहारी

शेयर करें

नई दिल्ली । भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी टेस्ट विशेषज्ञ बनकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र में आईपीएल में उनकी अनदेखी होने से वह न तो निराश हैं और ना ही इससे उनकी यह धारणा बदली है कि वह छोटे प्रारूपों के लिए भी बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। दरअसल विहारी को इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ में खरीदा था लेकिन इस सत्र में किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। आईपीएल को हालांकि कोविड-19 के कारण अभी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। विहारी ने कहा,मैंने महसूस किया कि जब चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती है तो आप कुछ नहीं कर सकते। मैं आईपीएल में अनदेखी से निराश नहीं हूं।

उन्होंने कहा,शुरू से ही मेरा लक्ष्य टेस्ट मैच था और मुझे खुशी है कि मैंने इस हासिल किया। विहारी ने कहा कि वह कप्तान विराट कोहली के कार्य शैली से काफी प्रभावित है और मैच से पहले उनकी तैयारियों को देखकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा, कोहली के खेल का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष उनकी तैयारियां है। मैंने यह चीज उनसे सीखी है। उनकी कार्यशैली भी अद्भुत है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page