सलमान की तरह सुपरस्टार बनना चाहती हैं हर्षाली

शेयर करें

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में पाक‍िस्‍तानी लड़की मुन्‍नी के रोल में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं हर्षाली कई टीवी सीरियल्‍स का भी हिस्‍सा रही हैं। उन्‍होंने कई ऐड फिल्में भी की हैं। हर्षाली को ऐक्टिंग के अलावा सिंगिंग भी पसंद है और वह सलमान खान की तरह बड़ी सुपरस्टार बनना चाहती हैं। ‘बजरंगी भाईजान’ में हर्षाली का किरदार एक गूंगी लड़की का था लेकिन रियल लाइफ में वह खूब बोलती हैं। हर्षाली की मां ने बताया था कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इतना परेशान हो जाते थे कि उसे कैसे चुप कराया जाए। साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान स्‍टारर फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ को खूब पसंद किया गया था। डायरेक्‍टर कबीर खान की इस फिल्‍म में ‘मुन्नी’ यानी हर्षाली मल्होत्रा भी अहम रोल में थीं। भले ही उनके पास डायलॉग्‍स नहीं थे लेकिन अपने एक्‍सप्रेशन्‍स से उन्‍होंने लोगों का दिल जीत लिया था। बड़ी होने के साथ ही हर्षाली अब सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म्‍स पर भी काफी ऐक्‍टिव हैं। हाल ही में उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपना एक मजेदार टिकटॉक वीडियो पोस्‍ट किया। इसमें वह कहती हैं, ‘3 मई को मोदीजी फिर आएंगे। बोलेंगे- मितरो, मैं 0 लगाना भूल गया था, लॉकडाउन 30 मई तक का है।’

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page