कोमा में गए अजीत जोगी में फेवरेट गाने सुनने से दिखी थोड़ी हलचल, सीएम भूपेश बघेल पहुंचे अस्‍पताल

शेयर करें

रायपुर. छत्‍तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी (Ajit Jogi) की तबीयत को लेकर अच्छे संकेत मिल रहे हैं. जोगी को राजधानी रायपुर (Raipur) के नारायणा अस्पताल में सांग थेरेपी (Song Therapy) या ऑडियो थेरेपी दी जा रही है. इस दौरान उन्हें उनका पसंदीदा संगीत सुनाया जा रहा है. इस ऑडियो थैरेपी के बाद उनकी तबीयत में आंशिक सुधार हुआ है. इसके साथ ही उनके दिमाग में कुछ हलचल देखने को मिली है. बताया गया है कि जोगी के आंखों की पुतलियों के फैलाव में भी कुछ कमी आई है. हालांकि, इस मेडिकल बुलेटिन में यह साफ तौर पर कहा गया है कि उनकी तबीयत अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल ने एक बार फिर कहा है कि अगले 24 से 48 घंटे का वक्त उनके लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा. जानकारी दी गई है कि पूर्व सीएम अजीत जोगी का ब्लड प्रेशर, हृदय और यूरिन आउटपुट नियंत्रण में है. उन्हें अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है.बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को ऑडियो थेरेपी दी जा रही है. इस दौरान कारवां के जरिये उन्हें उनका पसंदीदा गाने सुनाए जा रहें हैं. मंगलवार शाम चार बजे उनकी ईईजी की गई. इस जांच के दौरान उनके दिमाग में आंशिक हलचल नजर आई थी. इसके अलावा नर्सेस डे के मौके पर अस्पताल स्टाफ ने पूर्व सीएम अजीत जोगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए एक प्रार्थना सभा की.

सीएम भूपेश बघेल पहुंचे अस्पताल
प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल भी पूर्व सीएम अजीत जोगी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सीएम ने उनकी पत्नी डॉ. रेणु जोगी और उनके बेटे अमित जोगी से बातचीत भी की. सीएम ने उनके परिवार के लोगों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने की बात कही.

कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती
बता दें कि छत्तीसगढ़ प​हले सीएम अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. बीते 9 मई से अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम जोगी कोमा में हैं. इससे पहले बीते सोमवार को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व अन्य नेता भी अस्पताल पहुंचे थे.

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page