श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच चल रहा एनकाउंटर…

शेयर करें

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में आज फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात से मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ श्रीनगर के कानेमजार के नवकड़ल इलाके में चल रही है। एनकाउंटर के बीच स्थानीय लोगों में किसी भी तरह की अफवाह ना फैले इसके लिए श्रीनगर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर की पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। दरअसल सुरक्षाकर्मियों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। खबरों के मुताबिक, सोमवार देर रात पुलिस को नवा कदल इलाके में कुछ आतंकियों (Terrorists) के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद CRPF और JK पुलिस (JK Police) ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और पूरे इलाके को घेर लिया।

इलाके की घेराबंदी के बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई और कुछ देर बाद एक विस्फोट भी हुआ, जिसके बाद फायरिंग रुक गई. हालांकि एनकाउंटर की और ज्यादा जानकारी आना अभी बाकी है। मालूम हो कि श्रीनगर में करीब दो साल के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच इस तरह की मुठभेड़ हो रही है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page