पांच जून से शुरु होगी स्लोवेनिया फुटबॉल लीग

शेयर करें

ल्युब्ल्याना । स्लोवेनिया फुटबॉल संघ (एनजेडएस) ने अगले माह पांच जून से फुटबॉल लीग फिर शुरु करने की घोषणा की है। कोरोना वायरस महामारी के कारण यहां पिछले दो महीने से सभी मुकाबले रुके हैं। एनजेडएस ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘एनजेडएस उम्मीद करता है कि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठाये जाएंगे।’’एनजेडएस ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये लीग मुकाबले खाली स्टेडियमों में खेले जायेंगे या दर्शकों को आने की अनुमति रहेगी। संघ ने कहा कि बाकी बचे मैचों का कार्यक्रम अगले सप्ताह तय किया जाएगा। एनजेडएस ने 12 मार्च को लीग को निलंबित कर दिया था उस समय सत्र में 36 में से 25 दौर का खेल हो गया था।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page