सऊदी में नहीं दिखा ईद का चांद, भारत में 25 को मनाई जाएगी ईद

शेयर करें

दुबई । सऊदी अरब, यूएई और कई खाड़ी देशों में 22 मई को ईद का चांद दिखाई नहीं दिया इसलिए खाड़ी देशों में 24 मई, रविवार को ईद मनाई जाएगी। भारत में 24 मई को चांद दिखाई देने की उम्मीद है, जिसके बाद 25 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। लद्दाख में 22 मई को ईद का चांद दिखाई दिया, जिसके बाद आज यानी 23 मई को ईद मनाई जा रही है।
ज्ञात रहे कि ईद-उल-फितर के साथ इस्लामिक कलैंडर शव्वाल के महीने की शुरुआत होती है। ईद का दिन एकमात्र ऐसा दिन होता है जिस दिन रोज़ा यानि उपवास नहीं रखा जाता। ईद के चांद का दीदार होने के बाद यानि शव्वाल का महीना शरू होने के साथ ईद मनाई जाती है, इसलिए दुनियाभर में इसकी तारीख अलग-अलग होती है।
ईद-उल-फितर इस बार कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही मनाना होगा। यह त्योहार रमजान के 29 या 30 रोजे रखने के बाद चांद देखकर मनाया जाता है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page