शोएब अख्तर ने पीआईए विमान हादसे पर जताया दुख

शेयर करें

लाहौर । पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया है। यह विमान हादसे का शिकार होकर एक रिहायशी इलाके में गिर गया विमान के टकराने के बाद घरों में आग लग गई और धमाके की आवाज सुनाई दी। अख्तर ने विमान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अभी पीआईए विमान दुर्घटना की खबर सुनी। यह विमान लाहौर से कराची जा रहा था और उतरने से कुछ देर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’ इस विमान की चपेट में आने से मॉडल टाउन इलाके के कम से कम 6 मकान आए हैं। कई गाड़ियां भी इससे टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
इससे तकरीबन आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गये। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर पाक नागर विमानन प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना में किसी के बचने की संभावना न के बराबर है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page