बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन, ऑटो लोन किया सस्ता, 0.25 फीसदी ब्याज दर घटाई

शेयर करें

नई दिल्ली । पब्लिक सेक्टर के अग्रणी बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने अपने सभी टेन्योर के लोन पर कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) को 0.25 फीसदी घटाने का ऐलान किया है। इससे होम लोन, ऑटो लोन और सभी प्रकार के एमएसएमई लोन लेना सस्ता हो जाएगा। नई ब्याज दरें एक जून 2020 यानी अगले सोमवार से प्रभावी होंगी। बैंक की तरफ से यहां जारी एक बयान में बताया गया है कि नई ब्याज दरें लागू होने के बाद उसके एक साल की अवधि के लोन पर सालाना ब्याज दर घटकर 7.70 फीसदी रह जाएगी। अभी यह 7.95 फीसदी है। इसी तरह छह महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दर 7.60 फीसदी और मासिक ऋण की ब्याज दर 7.50 फीसदी होगी। बैंक ने कहा कि उसने रिजर्व बैंक के रेपो दर से जुड़े ऋणों की ब्याज दर भी 0.40 फीसदी घटाकर 6.85 फीसदी कर दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 22 मई को अपनी मौद्रिक नीति पेश करते हुए रेपो दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 4.40 प्रतिशत से 4 प्रतिशत कर दिया था। बैंक ऑफ इंडिया के इस कदम से होम लोन लेने वाले, ऑटो लोन लेने वाले और एमएसएमई क्षेत्र के लाखों ग्राहकों को फायदा होगा। बैंक के इस कदम से उनकी ईएमआई घट जाएगी।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page