उदय कोटक बेच सकते हैं कोटक म‎हिंद्रा बैंक की ‎हिस्सेदारी

शेयर करें

नई दिल्ली । अरबपति बैंकर उदय कोटक कोटक महिंद्रा बैंक की अपनी 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर ‎विचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह इसे कम से कम 6,804 करोड़ रुपए में बेचने वाले हैं। कोटक की बैंक में अधिक हिस्सेदारी होने के कारण रिजर्व बैंक के साथ लंबे समय से खींचतान चल रही थी। इसे लेकर कोटक ने रिजर्व बैंक के खिलाफ दिसंबर 2018 में मुंबई उच्च न्यायालय की शरण ली थी। यह मामला अभी अदालत में लंबित है। इस बिक्री से बैंक में उनकी हिस्सेदारी घट कर 26 प्रतिशत पर आ जाएगी, जो आरबीआई द्वारा तय नियम के दायरे में होगी।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page