आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदने वाली महिला की शिनाख्त नहीं, अस्पताल में तोड़ा दम
आज सुबह भिलाई नगर स्टेशन से पावर हाउस स्टेशन के बीच एक महिला तेज रफ्तार से आ रही आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की। आजाद हिन्द एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 16 घंटे विलंब से चलकर आज सुबह 6.30 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंची। यहां से अगले स्टापेज रायपुर के लिए रवाना होने के बाद भिलाई नगर से पावर हाउस के बीच महिला ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। लोको पायलट ने यह देखकर ट्रेन को रोक दिया। खुदकुशी के इरादे से ट्रेन के सामने कूदने वाली महिला की सांसे चल रही थी। पायलट व असिस्टेंट पायलट ने महिला को किसी तरह ट्रेन के कोच में लिटा दिया और भिलाई-3 स्टेशन को सूचना दी।
सूचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी को एलर्ट किया गया। वहीं एंबुलेंस भी बुला लिया गया। आजाद हिन्द एक्सप्रेस को भिलाई-3 स्टेशन पर रोका गया और फिर गंभीर रूप से घायल महिला को कोच से उतारकर स्ट्रेचर की मदद से एंबुलेंस के जरिए दुर्ग जिला अस्पताल भिजवाया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जीआरपी के मुताबिक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी उम्र 45 से 50 वर्ष होने का अनुमान है। महिला सलवार सूट पहने हुए थी। फिलहाल शव को मच्र्यूरी में रखवा दिया है। वहीं शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है।