विश्व के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर क्रिकेटर रायजी का निधन
Updated on 13 Jun, 2020 10:45 PM IST BY INDIACITYNEWS.COM

मुम्बई । विश्व के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी का निधन हो गया है। उनके निधन पर कई क्रिकेटरों और बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है।
100 साल के रायजी ने मुंबई में शनिवार तड़के 2:30 बजे आखिरी सांस ली। इसी वर्ष जनवरी में अपना 100वां जन्मदिन बनाने वाले रायजी के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ केक लेकर भी पहुंचे थे। तेंडुलकर ने तब ट्विटर पर लिखा था, ‘आपको 100वें जन्मदिन की शुभकामनाएं श्री वसंत रायजी। स्टीव और मैंने आपके साथ बहुत अच्छा समय बिताया और अतीत की कुछ अद्भुत क्रिकेट कहानियां सुनी। हमारे प्यारे खेल के बारे में यादों का खजाना आगे तक पहुंचाने के लिए आपका आभार।’ दाएं हाथ के बल्लेबाज रायजी ने 1940 के दशक में 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें 277 रन बनाए थे। उनका सबसे अधिक स्कोर 68 रन था। इतिहासकार रायजी तब 13 साल के थे जब भारत ने दक्षिण मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेल था। वह भारतीय क्रिकेट की संपूर्ण यात्रा के गवाह रहे हैं। वह बंबई और बड़ौदा के लिए खेला करते थे। रायजी ने लाला अमरनाथ, विजय मर्चेंट, सीके नायडू और विजय हजारे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।