नए बजट में उद्योग व रोजगार पर जोर, रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो ट्रेन का प्रावधान, वित्तमंत्री चौधरी ने 100 पृष्ठो का हस्तलिखित बजट किया पेश कहा- प्रमाणिकता और पारदर्शिता को मिलेगा बढावा

रायपुर (चिन्तक)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया।

यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है। अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

छत्तीसगढ़ में सरकार अब सडक़ों के निर्माण पर फोकस कर रही है. इसमें बजट में नई योजना की घोषणा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की है.अच्छी सडक़ों की वजह से प्रदेश में होने वाले औद्योगिक उत्पादन की ढुलाई में आसानी होगी. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना रखा है. इस योजना के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. अच्छी सडक़ों की वजह से प्रदेश में होने वाले औद्योगिक उत्पादन की ढुलाई में आसानी होगी.सुगम ऐप से फर्जी रजिस्ट्रियों पर लगाम
सरकार सुगम ऐप के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्री की समस्या को कम करने का प्रयास करेगी.

सीएम एक्सीलेंसी अवॉर्ड
पीएम एक्सीलेंसी अवॉर्ड की तर्ज पर राज्य में सीएम एक्सीलेंसी अवॉर्ड शुरू किया जाएगा. इसके लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

केंद्र सरकार से मिली राशि
केंद्र ने छत्तीसगढ़ सरकार को 6,000 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है.
सड़क और परिवहन योजनाएँ
हर जिले तक सड़क पहुँचाने का रोड प्लान 2030 तैयार – प्रदेश में सभी जिलों को जोडऩे के लिए एक व्यापक रोड प्लान 2030 तैयार किया गया है.

मुख्यमंत्री रिंगरोड योजना
राज्य सरकार सीएम रिंगरोड योजना लागू करेगी, जिसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

नई सड़कों के लिए बजट
राज्य में नई सड़कें बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन
राज्य सरकार रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बना रही है.

उद्योग और रोजगार पर जोर
इंडस्ट्रियल ग्रोथ को निवेश आधारित नहीं, रोजगार केंद्रित बनाया जाएगा.
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 1,400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
चैंबर ऑफ कॉमर्स को रियायती दर पर भूमि आवंटन करने की घोषणा.
भवन निर्माण का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है.700 करोड़ रुपए के दायित्वों का भुगतान सरकार ने किया.

स्टेट कैपिटल रीजन और नवोत्थान योजना
स्टेट कैपिटल रीजन के लिए डीपीआर(डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का प्रावधान किया गया है. सीएम नवोत्थान योजना लागू की जाएगी, जिससे राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी.इसके अलावा डोंगरगढ़ में परिक्रमापथ के लिए 59 करोड़, अग्निकुंड निर्माण के लिए 31 करोड़ का प्रावधान और रामलला दर्शन के लिए 36 करोड़ का प्रावधान किया गया है.