दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को याद दिलाया अश्विन-बटलर की मांकडिंग का किस्सा

आज 9 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स का सामना टूर्नामेंट की मजबूत टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स से होगा। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की कप्तानी में रॉयल्स की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी और उन्होंने शारजाह के मैदान पर अपने दोनों मैच जीते लेकिन अबुधाबी और दुबई जैसे बड़े मैदानों पर उन्हें तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और पांच में से चार मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। इस मैच में दर्शकों को एक बार फिर चौके-छक्के की बरसात देखने को मिलेगी क्योंकि यह मुकाबला शारजाह में होने वाला है। इस मैच का दर्शकों को भी काफी इंतजार है क्योंकि इस मैच में उन्हें एक बार फिर आर अश्विन और जोस बटलर के बीच मांकडिंग देखने का मौका मिल सकता है।

इससे संबंधित दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है और राजस्थान रॉयल्स को अश्विन की मांकडिंग याद दिलाई है। इसमें उन्होंने पूछा है कि क्या आप अश्विन और बटलर के बीच मजेदार भिड़ंत के लिए तैयार हैं।
बता दें कि यह पहला मौका होगा जब दोनों खिलाड़ी मांकडिंग विवाद के बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों खिलाड़ी पिछले साल 2019 में आईपीएल मुकाबले के दौरान आमने-सामने आए थे। उस समय अश्विन ने बटलर को 69 रन पर उस समय आउट कर दिया था, जब वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे। अश्विन ने गेंद फेंकने से पहले ही देखा कि बटलर क्रीज से बाहर हैं, तो उन्होंने गिल्लियां उड़ा दीं।
बटलर को इस तरीके से आउट करने के बाद हालांकि अश्विन की कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना भी की और इसे खेल भावना के खिलाफ बताया था। क्रिकेट के नियमों पर नजर दौड़ाई जाए तो अश्विन ने जो किया वो क्रिकेट के नियमों के खिलाफ नहीं था। अश्विन हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज आरोन फिंच के खिलाफ मांकडिंग करते-करते रह गए थे। इसके साथ ही यह मुद्दा एक बार फिर से गर्मा गया। आइए नजर डालते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स की पोस्ट पर लोगों ने कैसे-कैसे कमेंट्स किए हैं-

रीसेंट पोस्ट्स