भारत में कोरोना वायरस : देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 70 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में सामने आए संक्रमण के 74383 नए मामले
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले 70 लाख को पार कर गए हैं। वहीं, इस वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 60 लाख से अधिक हो गई है। हालांकि, देश में कोविड-19 के दैनिक मामलों में आज इजाफा देखने को मिला है। रविवार को संक्रमण के 74 हजार से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, शनिवार को संक्रमण के 70 हजार मामले सामने आए थे। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में हर दिन गिरावट देखी जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 74,383 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान देश में 918 मरीजों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 70,53,807 है। वहीं, देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 8,67,496 है। इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 60,77,977 हो गई है। ये इस बात की ओर संकेत करता है कि भारत कोरोना के खिलाफ जल्द ही जंग जीत सकता है। दूसरी तरफ, इस वायरस से कुल 1,08,334 लोगों की मौत हुई है।