सांसद, विधायक, अधोसंरचना मद के अटके कार्य करें प्रारंभ, पटरी पार क्षेत्र के विकास हेतु बनाएं विशेष कार्ययोजना : वोरा

दुर्ग: विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल व निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन से पटरी पार क्षेत्र के मूलभूत विकास व सांसद, विधायक निधि के साथ ही अधोसंरचना मद के अटके हुए कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु चर्चा की। श्री वोरा पारिवारिक कारणों से दिल्ली प्रवास में होने के बावजूद शहर के विकास एवं जनसुविधाओं के लिए सतत सक्रिय हैं उन्होंने आयुक्त व महापौर से फोन पर चर्चा करते हुए कहा कि पटरी पार क्षेत्र से सड़क, नाली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं एवं आवश्यकताओं के अनुरूप जनता से सुझाव लेकर नवीन सड़क एवं नाली निर्माण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर पटरी पार के विकास को नई दिशा प्रदान की जाए। उन्होंने अमृत मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन डालने हेतु सड़कों में किए गए गड्ढों का सीमेंटीकरण त्वरित गति से पूर्ण करवाने का निर्देश देते हुए कहा कि मिशन के कार्य पहले ही विलंब से चल रहे रेस्टोरेशन के कार्य मे देरी से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।वोरा ने विधायक निधि से स्वीकृत किए गए कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण करवाने को कहा। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में दुर्गोत्सव, दशहरा एवं दीपावली के त्यौहार के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए निगम अमले को पूरी तरह तैयार रहने का सुझाव देते हुए कहा कि शहर में विभिन्न स्थानों माँ दुर्गा की प्रतिमा विराजित होती है साथ ही कई स्थानों पर रावण दहन कर दशहरे का पर्व भी मनाया जाता है सभी जगह जनता की सुरक्षा के लिए मास्क सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखते हुए गाइडलाइन्स जारी की जाए । उन्होंने शहर में चल रहे संधारण एवं निर्माण कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण करने को कहा।