महापौर ने लाॅटरी निकालकर किया आवास का आबंटन, दिव्यांगजनों को किया गया ग्राउण्ड फ्लोर का आवास
दुर्ग। थगड़ाबांध के करीब 98 निवासियों को आज विवेकानंद सभा भवन महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा लाॅटरी निकालकर प्रधानमंत्री आवास का आबंटन किया गया। महापौर की मंशा क अनुसार बोरसी के प्रधानमंत्री आवास में थगड़ा बांध के तीन दिव्यांग और चार एकल महिलाओं को नीचे का आवास आबंटित किया गया है । आवास का आबंटन लाॅटरी के दौरान निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, वित प्रभारी दीपक साहू, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद विजयेन्द्र भारद्वाज, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, कार्यापालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता आर0के0 जैन, प्रधानमंत्री आवास के सूडा सिविल इंजीनियर अभिषेक मिश्रा, तथा सामाजिक विकास विशेषज्ञ आशुतोष ताम्रकार, विकास यादव उपस्थित थे।
लाॅटरी से आवास आबंटन कार्यक्रम का कुशल संचालन आशुतोष ताम्रकार द्वारा किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया साथ ही हितग्राहियों को सेनीटाईज किया गया। सभी हितग्राही मास्क लगाकर लाॅटरी कार्यक्रम में उपस्थित हुये थे ।
इस संबंध में महापौर बाकलीवाल ने बताया कि थगड़ाबांध सौदर्यीकरण प्रस्तावित कार्य के तहत् वाटरबाडी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास का आबंटन किया जाना है। इसके अंतर्गत आज पंजीयन राशि जमा करने वाले 198 हितग्राहियों को लाॅटरी निकालकर आवास का आबंटन किया गया है । प्रधानमंत्री आवास बोरसी के गलैक्सी में यह हितग्राही सर्वसुविधा युक्त आवास में रहेगें । उन्होनें बताया इसके पूर्व 31/5/2018 को थगड़ाबांध के ही 88 निवासियों को गलैक्सी में ही आवास का आबंटन किया गया है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बताया थगड़ा बांध निवासियों को आज आवास का आबंटन किया गया है उन्हें बोरसी स्थित गलैक्सी तक जाने के लिए मदद के तौर पर वाहन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी हितग्राहियों को निर्देशित किया गया है कि नगर निगम द्वारा थगड़बांध सौदर्यीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है अतः वे जल्द से जल्द थगड़बांध को खाली कर बोरसी स्थित प्रधानमंत्री आवास में चले जाएॅ ।