पिता की मौत पर बीएम शाह अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया पुत्र ने, सिविल सर्जन को रिपोर्ट देने कहा
दुर्ग। बीएम शाह हास्पिटल में पिता के इलाज में लापरवाही के संबंध में आवेदन जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है। स्व. झड़ी राम साहू को निमोनिया की शिकायत पर निजी चिकित्सालय बी.एम. शाह हास्पिटल भिलाई में दिनांक 04 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मरीज का दिनांक 11 अक्टूबर को निधन हो गया है। मृतक के पुत्र आवेदक के.के. साहू के द्वारा लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है तथा मृतक का शव परीक्षण एवं फोरेंसिक जांच तथा पोस्टमार्टम की विडियो ग्राफी करवाने तथा दोषी चिकित्सकों एवं कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है। सीएमएचओ ने आवेदन के संबंध में सिविल सर्जन को रविवार शाम को कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मृतक कोविड-19 पाजिटिव मरीज था। इस बात को ध्यान में रखकर पोस्टमाटम करावें तथा नियमानुसार कार्यवाही से अविलंब जिला प्रशासन तथा मृतक के परिजनों को भी अवगत करावें।