ED के स्पेशल डायरेक्टर गुप्ता कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के स्पेशल डायरेक्टर योगेश गुप्ता को कोलकाता से नई दिल्ली स्थानांतरित कर दिया है और कोलकाता में स्पेशल डायरेक्टर के पद का अतिरिक्त प्रभार विवेक वाडेकर को सौंपा है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सोमवार को यह फैसला लिया।

आदेश में कहा गया, एसीसी ने योगेश गुप्ता, आईपीएस, कोलकाता से ईडी के विशेष निदेशक के रूप में नई दिल्ली में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और प्रवर्तन निदेशालय के रूप में ईडी में विशेष निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। ईडी कोलकाता में विवेक वाडेकर को विशेष निदेशक (सीआर) के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया गया।

ईडी में शामिल होने से पहले गुप्ता केरल फाइनेंशियल कॉरपोरेशन में पदस्थ थे।

गुप्ता, जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं, सीबीआई के मुंबई शाखा में बैंक सिक्योरिटीज और धोखाधड़ी सेल के प्रभारी थे।

दूसरी तरफ, वाडेकर 1991 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। उन्हें मार्च 2018 में पांच वर्षों के लिए ईडी में विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

रीसेंट पोस्ट्स