भारत के दक्षिणी राज्य तेलंगाना में बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 15 की मौत

हैदराबाद (एजेंसी)। भारत के दक्षिणी राज्य तेलंगाना में भारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। तेलंगाना में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राज्य के निचले इलाकों में जलजमाव हुआ है और सड़कें धंस गई हैं। उस्मानिया विश्वविद्यालय ने बारिश के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के तटीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी है। वहीं, कई जगह बारिश के चलते दुर्घटनाएं भी हुई हैं। भारी बारिश के चलते अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मंगलवार को दोनों राज्यों में अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा हाहाकार हैदराबाद में मचा है। तबाही के इस मंजर का कारण बंगाल की खाड़ी में उठे दबाव के कारण बताया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो तेलंगाना में बीते 30 वर्षों से इस तरह की बारिश नहीं हुई। हैदराबाद में तड़के लोगों के ऊपर घरों की बोल्डर गिर पड़े जिससे आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर केरल में भी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है।
तेलंगाना के हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर सीएम की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, ‘सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है। हैदराबाद के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई है। हैदराबाद में जहां दो परिवारों के आठ लोगों की मौत हुई वहीं उनमें एक नवजात बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा मल्लापुर में एक शख्स की बारिश के कारण उतरे करंट में चिपकर मौत हो गई। एक हजार परिवारों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स