अब वार्ड 31 को श्री लंगूरवीर मंदिर वार्ड के नाम से जाने
दुर्ग दिनांक 27.8.2020 के राज्य शासन द्वारा राजपत्र असाधारण पत्र में प्रकाशित नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रं0 31 का नाम आपापुरा वार्ड के स्थान पर अब श्री लंगूरवीर मंदिर वार्ड नामकरण की अधिसूचना प्रकाशित हुई है । इस संबंध में नगर पालिक निगम दुर्ग जनगणना शाखा द्वारा उपसचिव छ.ग.शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित समस्त शासकीय अभिलेख में नाम परिर्वतन करने मतदाता सूची संबंधित आधार कार्ड, परिचय पत्र, राशनकार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, ड्रायव्हिंग लायसेंस, एवं अन्य दस्तावेजों में उक्त वार्ड का नाम परिर्वतन करने सूचना संप्रेषित किया गया है । इसके साथ ही माननीय सांसद दुर्ग, विधायक दुर्ग, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, निज सहायक मान0 मंत्री जी, सभापति नगर निगम दुर्ग, नेताप्रतिपक्ष नगर निगम दुर्ग, जिलाधीश महोदय, तहसीलदार महोदय, उप जिला पंजीयन कार्यालय, खाद्य विभाग, मुख्य जिला चिकित्सालय दुर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग, समस्त वार्ड पार्षदों, एल्डरमेन एवं नगर निगम के समस्त विभागों में उक्ताशय की जानकारी पत्र सूचनार्थ भेजी गई है।
अतः प्रकाशित दिनांक से वार्ड क्रं0 31 को श्री लंगूरवीर मंदिर वार्ड के नाम से जाना जावे।