कोरोना काल में दूसरी बार श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मां बम्लेश्वरी का मंदिर, दर्शनाथियों के लिए सील होंगी सीमाएं
डोंगरगढ़। कोरोना संक्रमण कारण इस नवरात्र में भी श्रद्धालु मां बमलेश्वरी के दर्शन नहीं कर पाएंगे। छह माह में दूसरी बार नवरात्र पर्व के दौरान मां बम्लेश्वरी मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। नवरात्र पर्व के दौरान मन्दिर में पूजा अर्चना केवल पंडित करेंगे इस दौरान आम लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन की गाइडलाइन के अनुसार मन्दिर में केवल पंडित-पुजारियों के अलावा मन्दिर ट्रस्ट के सदस्यों को ही मन्दिर जाने की अनुमति होगी। प्रज्वलित ज्योति कलशों की देख-रेख के लिये मन्दिर के सेवादार को भी मन्दिर में ही रुकने की अनुमति दी गई है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण चैत्र नवरात्रि के दौरान भी मंदिर में आम श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी लगी थी। माना जा रहा था कि क्वांर नवरात्र पर्व में लोगों को एहतियात के साथ मन्दिर जाने तथा दर्शन की अनुमति मिलेगी लेकिन संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए प्रशासन ने पिछली बार की तरह प्रतिबन्ध लगा दिया है। पर्व के दौरान अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया जायेगा। जिले से लगे महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। यदि कोई दर्शनार्थी दर्शन करने के इरादे से आता है तो उसे बॉर्डर से लौटा दिया जाएगा। चिचोला, तुमड़ी बोड बाघनदी तथा अछोली में बैरिकेट लगाकर पुलिस के जवान निगरानी करेंगे। मन्दिर बंद की सूचना देने के लिए छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों के कलेक्टरों को मुनादी कराने जिला प्रशासन द्वारा पत्र लिखा गया है।