गृह मंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर दी जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों गृह विभाग की समीक्षा सीएम बघेल ने किए थे। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल के साथ टकराव की बात को खारिज भी किया। उन्होंने राज्यपाल के साथ बैठक में शामिल नहीं हो पाने की घटना पर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने बैठक के लिए पत्र लिखा था। उनके मुताबिक राज्यपाल के साथ बैठक उन्होंने खुद बुलाई थी। लेकिन कोरोना संक्रमित पुनिया जी के संपर्क में आने के बाद वे क्वारंटाइन में थे। इसलिए वे राज्यपाल की सुरक्षा के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सके। वहीं सीएम बघेल भी संपर्क में आने के बाद से क्वारंटाइन में थे। लेकिन इसी बीच सीएम का अचानक बुलावा आ गया जो पहले से तय नहीं था। इसलिए अचानक आए बुलावे पर उन्हें सीएम के पास जाना पड़ा।