भिलाई निगम ठेकेदारों ने निगम मुख्यालय पर गुलाब का फूल लेकर किया जमकर प्रदर्शन
भिलाई। सोमवार को नगर निगम भिलाई के ठेकेदारों ने जमकर प्रर्दशन करते हुए नारेबाजी किया। ठेकेदारों ने भिलाई निगम पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए निगम मुख्यालय के अंदर प्रवेश कर निगमायुक्त को गुलाब का फूल देकर उन्हें पेमेंट देने की याद दिलाने जा रहे थे तभी निगम सुरक्षाकर्मियों ने निगम मुख्यालय का मेन गेट बंद कर ठेकेदारों को बाहर ही रोक दिया। जिस पर ठेकेदारों ने शांतिपूर्ण तरीके से निगमायुक्त से मिलकर बात अपने पेमेंट रिलीज करने की बात कही लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने गेट नही खोला। इस पर ठेकेदारों ने मेन गेट पर ही नारेबाजी करना शुरू कर दिया।
ठेकेदारों ने कहा कि भिलाई निगम हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है, पीएम आवास योजना आदि के ठेकेदारों के पेमेंट हो रहा है हमारा ही क्यों रोका गया है क्या हमने काम नही किया है। दो साल हो गए हमारा पेमेंट ना रिलीज किया जा रहा है और न ही इस पर कोई बात की जा रही है। हमारा भी घर-परिवार है, सामने त्यौहार है, ऐसे में हम सबका पेमेंट रोकना वो भी दो सालों से समझ से परे है। हम भी तो निगम के सदस्य है हमने अपना पैसा लगाकर, उधारी लेकर काम किया और अब हमें भटकना पड़ रहा है। इस दौरान प्रमोद सिंह, संतोष मौर्या, सुनील सोनी, अजित चौधरी सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजद थे। ज्ञात हो भिलाई निगम के ठेकेदार अपनी 20 करोड़ की राशि के भुगतान के लिए पिछले कई दिनों से अनशन और प्रदर्शन कर रहे है।