वार्डो में जाकर महापौर ने दिये सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट  

दुर्ग : कोरोना काल में निरंतर सफाई कार्य में डटे निगम के सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिंता कर महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज अनेक वार्डो में पहुॅच कर सफाई कर्मचारियों को कोरोना से लड़ने सुरक्षा किट प्रदान किया गया । इस मौके पर सभापति राजेश यादव, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा निगम स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
इस संबंध में महापौर ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एवं विधायक अरुण के मार्गदर्शन एवं मंशा के अनुरुप कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डटे कर्मचारियों की सुरक्षा करना आवश्यक हैं । उन्होनें कहा कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। हम सभी को सावधानी के साथ इस समय से लड़ना है। निगम के सफाई कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की चिन्ता न करते हुये वे हमें स्वस्थ वातावरण प्रदान करने शहर के वार्डो में निरंतर सफाई का कार्य कर रहे हैं । इस बात की चिंता कर हमने महापौर निधि से निगम के समस्त कोरोना वारियर्स को फेस शिल्ड, सेनीटाइजर, गिलोय पाउडर, हैंड ग्लोब्स आदि सुरक्षा किट प्रदान किया जा रहा है। महापौर ने ब्राम्हण पारा वार्ड से सुरक्षा किट वितरण कार्य प्रारंभ किया गया। इस कड़ी में महापौर श्री बाकलीवाल ने ब्राम्हणपारा बैगापारा, किल्लामंदिर वार्ड, पोटियाकला वार्ड 52 और 53 में जाकर एमआईसी प्रभारियों व पार्षदों के साथ कर्मचारियों को सुरक्षा किट वितरण किया गया। इस दौरान एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, वार्ड पार्षद व नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा, श्रीमती गायत्री साहू, पूर्व पार्षद श्रीमती लक्ष्मी यादव, रवि सोनी, संजय धनकर, आनंद ताम्रकार सहित अधिक संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।