विदेश में एमबीबीएस करने का सुनहरा मौका, जाने विदेश में एमबीबीएस करने के फायदे

भिलाई में संचालित प्रसिद्ध कंसल्टेंसी कंपनी

Dreamsfly overseas education pvt Ltd के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एमबीबीएस एडमिशन हेतु सेमिनार रखा गया है जिसमें भारतीय कॉलेजों के साथ-साथ विदेशों के कॉलेजों में भी एडमिशन का कार्य किया जाएगा जैसा कि हम जानते हैं एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नीट की परीक्षा में रैंक लाना अनिवार्य होता है और जिन विद्यार्थियों का रैंक नहीं आ पाता वह विदेश में सिर्फ नेट क्वालीफाई करके भी एडमिशन करा सकते हैं और अपने एमबीबीएस करने का सपना पूरा कर सकते हैं और अब भारत सरकार ने भी एमबीबीएस की डिग्री को एक समान मान लिया है चाहे वह किसी भी देश से किया हुआ हो और सभी को प्रैक्टिस के लिए एक जैसा ही परीक्षा देना होगा इसलिए नीट में रैंक ना आने से निराश ना होवें एमबीबीएस के लिए विदेश में एडमिशन ले कर अपने और अपने पेरेंट्स के सपनों को साकार करें


एडमिशन लेने हेतु सेमिनार में अवश्य पधारें
सेमिनार का स्थान:- होटल अमित इंटरनेशनल भिलाई
दिनांक:- 22 अक्टूबर 2020
समय:- सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
Dreamsfly Overseas Education
Pvt Ltd
📞95222-42333 62619-62610

रीसेंट पोस्ट्स