शहर की सड़कों व उद्यानों में बढ़ते कीड़ो के प्रकोप से प्रशासन एलर्ट
दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल आज पदमनाभपुर के पेड़ों में हो रहे कीड़ों को देखने के लिए पहुॅचें। इस दौरान उनके साथ एडीएम प्रकाश कुमार सर्वे, कृषि व वन विभाग के शर्मा एडीईओ, तथा डीएफओ भी थे। उन्होनें बताया शहर में पिछले 1 सप्ताह से आम जनता को पेड़ों में कीड़ें के झुंड व पेड़ के सूख रहे हैं दिखाई दिये। इससे यहाॅ की जनता परेशान हो रहे हैं। अब ये कीड़े सड़कों से घरों में पहुँच रहे है इसकी शिकायत लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल व निगम के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से चर्चा की गई। वार्ड के उद्यानों में तो तालाबंदी की नोबत आ गई है। सुबह शाम वाक पर जाने वाले लोग व जिनके घरों के पास बड़े झाड़ है सैकड़ो कीड़े जमीन पर गिर रहे जिसे लेकर बाकलीवाल एवं प्रशासन के एडीएम प्रकाश कुमार व वन विभाग के डीएफओ व कृषि विभाग के अधिकारी व निगम के स्वास्थ अधिकारी दुर्गेश गुप्ता उद्यानों के अलावा पद्मनाभपुर बोरसी पोटिया शिक्षक नगर का व अन्य प्रभावित वार्डो का दौरा कर निरीक्षण किया। व कीड़ो को जांच हेतु भेज गया व जल्द दवाई डलवाने की चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों ने बहुत से पेड़ खराब होने की शिकायत की व जल्द से जल्द पर्यावरण सुरक्षा हेतु दवाई जल्द डालने के लिए कहा गया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य दीपक साहू, हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, एल्डरमेन अंशुल पाण्डेय, अजय गुप्ता, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, सुमित वोरा, पूर्व पार्षद लीलाधर पाल, सह अभियंता जिंतेंद्र समैया, स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, आयुष शर्मा के अलावा अन्य मौजूद थे ।