इस प्रकार कचरा पड़े दिखाई देने पर सुपरवाईजरों का कटेगा वेतन-आयुक्त
दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज केलाबाड़ी, कसारीडीह वार्ड क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया । उन्होनें कसारीडीह में सड़क और नाली के पास पड़े कचरे की फोटो खींच कर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि इस वार्ड के सुपरवाईजर की आज का वेतन काटें। उन्होनें समस्त सफाई सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा कि किसी के भी वार्ड में सड़क व नाली किनारे, या किसी निर्धारित स्थान पर इस तरह से कचरा पड़ा दिखायी देने पर वेतन काटने के साथ ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अभियान शहर में लागू है, इसके अंतर्गत घर-घर कचरा लेने के साथ कचरा बाहर फेकने वालों से जुर्माना भी लिया जा रहा है। निगम आयुक्त बर्मन द्वारा आज कसारीडीह वार्ड में भ्रमण के दौरान सड़क नाली किनारे कचरा पड़ा दिखायी दिया। उन्होनें तत्काल मोबाइल से इस वार्ड के सुपरवाईजर का आज का वेतन कटौती के निर्देश दिये। वहीं निगम के स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी ने मरारपारा वार्ड में घर का कचरा बाहर डालने वाले बी.वाणी, गोलू साहू, तथा पुष्पा ठाकुर से 100-100 रु0 जुर्माना लिया । इस प्रकार स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे ने वार्ड 19 में सड़क किनारे भवन सामग्री रखने वाले विजय यादव कैलाश नगर से 200 रु0, तािा गोविन्द पटेल द्वारा चाय दुकान का डिस्पोजल नाली में डाले जाने पर 200 रु0 जुर्माना लिया गया। मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवान ने वार्ड 28 में राजू साहू द्वारा घर का कचरा बाहर फेका गया वार्ड 50 में नाली में कचरा डाले जाने पर फाईन किया गया ।