स्वच्छता सर्वेक्षण 2021, अधिकारी, कर्मचारी करेगें 60 वार्डों में भ्रमण
दुर्ग। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में स्टार रेटिंग के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता , उप अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक सहित 50 अधिकारी कर्मचारी दुर्ग शहर के समस्त 60 वार्डों में भ्रमण कर सफाई कार्य का निरीक्षण करेंगे । प्रातः 10:30 बजे से 11:30 बजे तक वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य का मानिटरिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे । निगमायुक्त इंद्रजीत बर्मन व्दारा दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को आदेश जारी कर सभी अधिकारियों कर्मचारियों को काम पर लग जाने के निर्देश दिए गए हैं ।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा समस्त नगरीय निकायों के मध्य स्टार रेटिंग सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया है इसके अंतर्गत दुर्ग निगम क्षेत्र में कुछ नालियों में गंदगी व अव्यवस्था पाए जाने के कारण दुर्ग निगम पिछली बार स्टार रेटिंग की श्रेणी से बाहर हो गया था । आयुक्त बर्मन ने बताया कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के स्टार रेटिंग में किसी भी प्रकार की चूक व लापरवाही नहीं करना है । इसे देखते हुए नगर पालिक निगम दुर्ग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, भवन अधिकारी, उप अभियंता सहायक , राजस्व अधिकारी राजस्व निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक ऐसे करीब 50 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है वे प्रातः 10:30 बजे से 11:30 बजे तक प्रत्येक गली मोहल्लों में भ्रमण कर सफाई कार्य का निरीक्षण व मानिटरिंग करेंगे एवं मौके पर जीपीएस लोकेशन के साथ फोटो ग्रुप में शेयर करेंगे ।ताकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उन कार्यों को प्राथमिकता से कर सके इसके अलावा भ्रमण करने वाले सभी अधिकारी अपने अपने वार्ड क्षेत्रों में जितने भी जीवीपी फाइट पॉइंट जहां कचरा डाल दिया जाता है उसे समाप्त करने करेंगे एवं नाली सड़क गाजर घास की सफाई अभियान की मानिटरिंग भी करेंगे । आम जनता से अपील है कि वे नगर निगम दुर्ग द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें । किसी भी प्रकार से कचरा बाहर नाली और सड़क पर ना डालें, नालियों में गंदगी ना करें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करें ।